आरबीआई यानी (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) जल्द ही जारी करेगा 20 रुपए का नया नोट.
क्या पुराना नोट चलेगा
आरबीआई ने कहा है की मौजूदा 20 रुपए वाला नोट चलन में रहेगा. आने वाले 20 Rupee Note पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
नई दिल्ली RBI ने जल्द ही 20 Rupee New Note जारी करने की घोषणा कर दी हैं. इस नए नोट का रंग हल्का हरा-पिला होगा और यह जल्द ही चलन में आएगा. रिज़र्व बैंक नें यह साफ कर दिया हैं की पहले से चलन में रहा 20 का नोट पर सभी लीगल टेंडर बने रहेंगे (यानी पुराना नोट भी चलेगा)
नए नोट का साइज
नए नोट का साइज (आकार) 63×129 mm का होगा और नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर लगी होगी. इसके दाहिने तरफ अशोक स्तंभ, सुरक्षा धागा (तार) पर भारत और RBI लिखा होगा.
पीछे की तरफ
नोट के पीछे की तरफ स्वच्छ भारत का लोगो छपा होगा. 20 Note पर आपको एलोरा की गुफा का चित्र छपा मिलेगा. एक भाषा पट्टी लगी होगी जिसमें सारी भाषाओं में 20 का नोट लिखा होगा.