News Josh: देशभर में कोरोना का क़हर बढ़ता ही जा रहा हैं. कल दिल्ली में कोरोना के 25 ताजे मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 से ऊपर पहुँच गयी हैं. कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या भी 10 के करीब पहुँच गयी हैं.
कल दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के ASI कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. उन्हें बुख़ार की शिकायत थी इसलिए पिछले हफ़्ते उनका टेस्ट किया गया था. मंगलवार 7 अप्रैल को रिपोर्ट आयी तो उन्हें कोरोना का संक्रमण था. फिलहाल ट्रैफ़िक ASI को AIIMS में रैफर कर दिया गया हैं. साथ-साथ उनके परिवार को भी क्वारनटीन किया गया है.
जहां ASI रहते थे, उस कॉलोनी को अब सख्त से लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस लगातार जाँच कर रही हैं की वह किस-किस के सम्पर्क में आएँ व उन्हें संक्रमण हुआ कैसे ? दिल्ली में 550 मामलों में से 331 मामले निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं. जिनमे से 20 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.
The colony, where he lived, is under strict lockdown now. Police is trying to establish his contacts and how did he get infected with #COVID19: Delhi Police https://t.co/FnzVhuafBa
— ANI (@ANI) April 8, 2020