News Josh Live, 07 Oct, 2020
खेल विभाग की उपनिदेशक बबीता फौगाट ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । बबीता फौगाट ने खेल विभाग के प्रधान सचिव को अपना इस्तीफा भेजा है ।
बबिता फोगाट ने अपने इस्तीफे में कहा है कि अपरिहार्य कारणों के चलते आगे सरकारी सेवा करने में असमर्थ है । बबिता फोगाट ने कहा है की इस प्रार्थना पत्र को उनका एक महीने का नोटिस मानकर त्यागपत्र स्वीकार किया जाए ।
जानकारी के अनुसार बबीता फोगाट बिहार चुनाव समेत बरोदा के उपचुनाव में प्रचार करेंगी । वहींबबीता आज सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात कर सकती हैं।