News Josh Live, 22 Sept, 2020
OTP को अब तक बैंक अकाउंट का रक्षक कहा जाता था, लेकिन बिना OTP शेयर किए भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। लॉकडाउन में पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट ऐप के जरिए केवाईसी का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामले सामने आएं है। जिनमें बैंक भी आपकी कोई मदद नहीं करता। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट को लेकर सतर्क रहें।
मुंबई में ऐसा ही मामला सामने आया जहां बैंक के नाम पर कॉल आया और पेटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी दी। जब उन्होंने फोन चेक किया तो ओटीपी या बैलेंस संबंधित कोई मैसेज नहीं आया था। लेकिन, इस बीच उनके अकाउंट से कई पेटीएम अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया गए।
उनके बैंक अकाउंट से कुल 42,368 रुपये साफ कर दिए गए। पासबुक अपडेट कराने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस में शिकायत करने के बाद बैंक से इस फ्रॉड की पूरी जानकारी मांगी गई। इस मामले की अभी भी जांच चल रही है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आपको बहुत सावधानी रखनी होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी हालत में क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स न दें।
किसी भी पब्लिक वाई-फाई या इंटरनेट नेटवर्क से अपने बैंकिंग ट्रांजैक्शन न करें।
बैंकिंग खाते को हमेशा मोबाइल नंबर के साथ अपडेट करें।
बैंकिंग डिटेल्स जैसे डेबिट कार्ड की सीवीवी, नंबर या पिन मोबाइल में न रखें।
इसके अलावा आप किसी भी मोबाइल पेमेंट ऐप को ज्यादा अधिकार न दें।
मुमकिन हो तो इंटरनेट पेमेंट या ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एक ऐसा बैंक अकाउंट रखें, जिसमें ज्यादा पैसे न हों।
हमेशा अपने मेन बैंक अकाउंट को कहीं भी लिंक करने से बचें।
साथ ही आप बैंकिंग कस्टमर केयर की जानकारी रखें और ऐसी घटना होने पर तुरंत कार्ड ब्लॉक करें।