यहाँ शहीदों का अपमान कर रहा है प्रशासन पढ़िए पूरी खबर
हरियाणा नरवाना में नगर निगम द्वारा 2 महीने पहले भगत सिंह चौकनवनिर्माण के लिए 50 लाख रुपए का टेंडर जारी गया था, नवनिर्माण के लिए पहले चौक को तोड़ा गया। जोकि 23 मार्च शहीदी दिवससे पहले तैयार हो जाना था, लेकिन भगत सिंह चौक आज तक तैयार नही किया गया ।
रस्सीयो से बाँध कर काम चला रहा प्रशासन
न्यूज जोश टीम ने वहाँ देखा की भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु तीनों की प्रतिमाओं को बाँध कर रखा गया है, ऐसे में सवाल खड़े होते है की नगर निगम ने इस चौक को अबतक क्यों नही बनाया ।
लोगों ने बताया
आसपास के लोगों ने बताया की यह चौक 2 महीने से टूटा हुआ है, हर बार 23 मार्च को यहाँ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, मगर इस बार वो भी नही किया गया। स्थानीय लोगों ने मीडिया के जरिए सरकार से चौक को जल्द से जल्द बनाने की अपील भी करी।