हाईकोर्ट ने दिए TIKTOK बैन करने के आदेश, भारत में जल्द ही लग सकता है TIK TOK पर बैन, मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा की जल्द लगाए TIK TOK पर प्रतिबंध ।
क्यों लगेगा TIK TOK पर बैन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार TIK TOK की मोबाइल ऐप पर पोर्नोग्राफी व अनुचित सामग्री होने का आरोप है । कल मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को एक अंतरिम निर्देश जारी करते हुए TIK TOK पर रोक लगाने की मांग की । तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एम मणिकंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा की राज्य सरकार TIK TOK पर प्रतिबंध लगाने के लिए लेगी केंद्र सरकार की मदद । मद्रास हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति एन किरुबाकरण और न्यायमूर्ति एस एस सुंदर की खंडपीठ ने यह निर्देश जारी किया है, इस निर्देश में याचिका पर प्रतिबंध लगाने की माँग की है ।