News Josh Live, 27 Sept, 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं। वो दिल्ली में गृहमंत्री आवास पर मुलाकात करने पहुंचे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह मुलाकात कई मायनों में बेहद खास हो सकती है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन तोड़ने के बाद हरियाणा के सियासी घटनाक्रम पर भी पूरी जानकारी सीएम की तरफ से आज गृहमंत्री को दी जा सकती है।
इसके अलावा मंत्रीमंडल में विस्तार, बरौदा में उपचुनाव, भाजपा संगठन में नियुक्तियों और किसानों के मुद्दों को लेकर मंथन हो सकता है।
इससे पहले रविवार को ही हरियाणा के सीएम भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मिले थे। दोनों ने नाश्ता इकट्ठे किया था। इस दौरान भी सीएम की कई विषयों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि संगठन और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के पीछे की वजह मंत्रिमंडल विस्तार है।