कांग्रेस नें देर रात जारी की अपने 84 उम्मीदवारों की सूची. कांग्रेस नें देर रात 84 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं. बताया जा रहा हैं की आज शाम तक कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती हैं. आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी भी अपने बचे हुए 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं.
देखिए भाजपा के बचे 12 उम्मीदवारों के नाम
- नरायनगढ़ से भाजपा नें सुरेंद्र राणा पर विश्वास जताया हैं.
- पानीपत (शहर) से प्रमोद विज पर विश्वास जताया हैं.
- गनौर से भाजपा नें निर्मल चौधरी पर विश्वास जताया हैं.
- खरखौदा से भाजपा नें मीना नरवाल पर विश्वास जताया हैं.
- फतेहाबाद से भाजपा नें दूदाराम बिशनोई पर विश्वास जताया हैं.
- आदमपुर से भाजपा नें सोनाली फौगाट पर विश्वास जताया हैं.
- तोशाम से भाजपा नें सशिरंजन परमार पर विश्वास जताया हैं.
- महम से भाजपा नें शमशेर खरकड़ा पर विश्वास जताया हैं.
- कोसली से भाजपा नें लक्ष्मण यादव पर विश्वास जताया हैं.
- रेवड़ी से भाजपा नें सुनील मूसेपुर पर विश्वास जताया हैं.
- गुरुग्राम से भाजपा नें सुधीर सिंगला पर विश्वास जताया हैं.
- पलवल से भाजपा नें दीपक मंगला पर विश्वास जताया हैं.
भाजपा कल अपने बचे सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं. देखिए कांग्रेस की सूची
सारी ही पार्टियाँ आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी क्योंकि 4 अक्टूबर नामांकन भरनें की आखरी तारीख हैं. कांग्रेस अपने 6 उम्मीदवारों के घोषणा शाम 5 बजे से पहले कर सकती हैं.