7TH SEPTEMBER 2020, NEWS JOSH LIVE
कोरोना काल में दिव्यांग छात्रों के लिए अच्छी खबर हैं। बता दें कि अब दिव्यांग छात्रों को दाखिले के लिए कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं होगी। उनके लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने समावेशी प्रवेश योजना बनाई है। इसके तहत दिव्यांग छात्रों को दाखिला फॉर्म भरने सहित विभिन्न जानकारियां एक मिस कॉल करने पर दे दी जाएंगी। इंक्लूसिव एडमिशन योजना के तहत उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि दिव्यांग छात्रों को दाखिला लेने के लिए हेल्प लाइन नंबर पर मिस कॉल देनी होगी। मिस कॉल वाले नंबर से छात्र के पास दोबारा फोन आएगा और छात्र से जानकारी पूछकर उसे पंजीकृत किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा इन्क्लूसिव एडमिशन टीम का भी गठन किया जाएगा। इस टीम में कॉलेज के ही छात्र होंगे।
बता दें कि इसमें उन 50 से 60 छात्रों को जोड़ा जाएगा, जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप और घर में इंटरनेट कनेक्शन है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेज के छात्रों को बतौर वॉलंटियर जुड़ने के लिए कहा है। वॉलंटियर छात्रों को निदेशालय की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस व्यवस्था से दिव्यांग छात्रों को दाखिले के लिए कॉलेज आने की आवश्यकता से मुक्ति मिल जाएगी।