जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने दिया बगड़ी भाषा में भाषण.
दुष्यंत ने कहा
चौटाला ने कहा की भाईचारे में आकर किसी को वोट ना दे. वोट उसी को दीजिए जो काम करें. Member Of Parliament Dushyant Chautala ने मोदी की हर गाँव में बिजली पहुँचने वाली बात पर कहा की मोदी ने तो गाँव तक बिजली पहुँचाई मगर मैंने घर-घर तक बिजली पहुँचाई.
दुष्यंत ने जनसभा को संभोदित करते हुए कहा की मैंने बिना किसी भेदभाव के 229 गाँवो में टैंकर उपलब्ध कराए. दुष्यंत चौटाला ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में भाषण देते हुए कहा की जनता एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को मौका दे चुकी हैं लेकिन उनके चुने हुए सांसद ने कभी उनकी बात को संसद में नहीं रखा.