News Josh Live, 25 Oct, 2020
हरियाणा में केंद्र सरकार की तरफ से लागू कृषि कानून के विरोध में आज किसानों के द्वारा पूरे प्रदेश में रावण की जगह सरकार के पुतले जलाए गए। बता दें कि किसानों ने दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और लोकसभा सांसदों के बने हुए पुतले फूंके।
हरियाणा के अलग अलग जगहों पर तस्वीरें सामने आई है जिसमें किसानों ने दशहरे के अवसर पर रावण की बजाय प्रधानमंत्री मोदी का पुतला बनाया हुआ था जिसमें सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अन्य सांसदों की फोटो लगाई गई थी।
किसानों ने आज विरोध में कई जिला मुख्यालयों व गांवों में पुतले फूंके। इस दौरान पुतलों पर हरियाणा से लोकसभा के सभी दसों सांसदों की फोटो भी लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
प्रधानमंत्री के पुतला जलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस विभाग भी अलर्ट पर था। जहां जहां पर कार्यक्रमों की सूचना मिल रही थी वहां पर पुलिस की टीमें पहुंच रही थी। इस दौरान पुलिस की टीमों ने कई किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया है।