News Josh Live, 22 Sept, 2020
फतेहाबाद में 13 साल की बच्ची के साथ पिता द्वारा दुष्कर्म मामले में गर्भपात की इजाजत नहीं मिली थी। जिसके बाद अब बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। बेटी ने 7वें महीने में ही बच्ची को जन्म दे दिया है। जिसके कुछ समय बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक यूपी का रहने वाला मजदूर यहां पर एक किसान के खेत में रहता था। उसके दो बेटियां और एक बेटा है, जबकि पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। 15 दिन पहले बेटी की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसके साथ करीब छह महीने तक दुष्कर्म किया है। मामले की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन पर पहुंची थी, जिसके बाद बाल संरक्षण विभाग की टीम बालिका के पास पहुंच गई थी और पीड़िता को अपने कब्जे में लिया था।
बालिका ने बताया कि उसकी मां की मौत करीब तीन साल पहले हो चुकी है। उसका पिता काफी समय से उसके साथ रेप कर रहा है। अब वह 7 महीने की गर्भवती हो चुकी थी। इसलिए गर्भपात की अनुमति भी नहीं मिल सकी।
इसके बाद बाल सरंक्षण विभाग की टीम ने पीड़िता को अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर उसके 7वें महीने ही एक बच्ची ने जन्म लिया लेकिन अगले ही दिन नवजात की मौत हो गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने बताया कि बच्ची ने पिता पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत करवाया गया है।