News Josh Live, 17 Oct, 2020
हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि नीट एग्जाम के परिणाम में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ क्षेत्र से डॉ. अनु खेतान की बेटी अमृषा खेतान ने ऑल इंडिया स्तर पर पांचवा रैंक हासिल किया हैं। अमृषा की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लग गया।
अमृषा की दादी सेवानिवृत्त ज़िला शिक्षा अधिकारी ऊषा खेतान ने बताया कि अमृषा ने नीट की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हांसिल किए हैं। हमारी बेटी से ऊपर दो विद्यार्थियों के 720 अंक है और उसके बाद तीन विद्यार्थियों के 715 अंक है। इस तरह अमृषा के प्राप्त 715 से ऊपर केवल 720 अंक ही है, लेकिन नियमों के अनुसार उसे समकक्ष अंकों वाले के रैंक भी इससे दो आगे हैं। इस तरह उसे पांचवा रैंक हांसिल हुआ है। अमृषा शुरू से पढ़ाई में होनहार व प्रतिभावान रही है। मेहनत व उसके माता-पिता के उचित मार्गदर्शन की वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाई है।
अमृषा के छोटे बाबा डॉ. श्रीकिशन खेतान ने अपनी इस पोती की उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अमृषा को देश की बेटियों का प्रेरणा स्त्रोत बताया। अमृषा की इस उपलब्धि पर अमृषा के दादा-दादी को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।