News Josh Live, 08 Sept 2020
PANIPAT: पानीपत के वार्ड नंबर 11 में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दोस्तों ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को खुशी गार्डन के पीछे फेंक दिया।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि परिजनों द्वारा मृतक बबलू की रात भर तलाश की गई। जब बबलू नहीं मिला तो परिजनों को बबलू के दोस्तों पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने बबलू के दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।