News Josh Live, 10 Sept 2020
सिरसा के गांव रामगढ़ में जिला उपायुक्त ने ग्राम सचिव को सस्पेंड करते हुए सरपंच को शोकाज नोटिस जारी किया गया हैं, इसके अलावा जेई और एसडीओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में 9 लाख 35 हजार की लागत से एफएफसी ग्रांट से गली का निर्माण करवाया जा रहा था, लेकिन गली के निर्माण में डिजाइन और क्वालिटी मेंटेन नहीं की गई। जिसके कारण इन कर्मचारियों पर जिला उपायुक्त की गाज गिरी है।
पंचायती राज विभाग एक्सईएन की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ग्राम सचिव को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जबकि ग्राम सरपंच के खिलाफ सस्पेंड करने से पहले शोकाज नोटिस दिया है। वहीं दोषी एसडीओ और जेई के खिलाफ भी सर्विस रूल्स के तहत कार्रवाई के लिए दोनों के नाम बीडीपीओ से तलब किए हैं।
बताया जा रहा है कि जून में रामगढ़ गांव की पंचायती गली का निर्माण पंचायती प्रस्ताव नंबर 3 के आधार पर सुपरविजन अधिकारियों की ओर से ड्राइंग और एस्टीमेंट मंजूरी के बाद शुरु किया गया था। लेिकन एग्जीक्यूटिव एजेंसी पंचायत द्वारा स्वयं निर्माण की बजाय काम ठेकेदार द्वारा करवाया गया।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। इसमें ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद ड्राइंग और एस्टीमेंट का पालन नहीं किया गया और गबन का मामला सामने आया।