News Josh Live, 15 Oct, 2020
हरियाणा बरोदा उपचुनाव से पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक 16 अक्तूबर प्रातः 11 बजे होनी थी। लेकिन, अब इस बैठक के समय में बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अब यह बैठक 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, वहीं बैठक में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में बरोदा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं को सिरे चढा़ने, मंत्रिमंडल में विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में विकास परियोजनाओं और किसानों के मुद्दों पर भी खास रणनीति तैयार की जा सकती है।