हरियाणा के लोकसभा चुनाव में अब जल्द ही आपको हरियाणा के कलाकार भी नजर आयेंगे, कलाकारों की संख्या 2 दर्जन के करीब है, यही 24 से अधिक कलाकार करेंगे भाजपा का प्रचार ।
ये कलाकार करेंगे प्रचार
हरियाणा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरम होता जा रहा है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बरला ने चंडीगढ़ में कलाकारों से मुलाकात की, इस दौरान सभी कलाकारों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी प्रस्तुति दी । सूत्रों का कहना है की भाजपा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के कलाकारों को मैदान में उतारने जा रही है । भाजपा का मकसद है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ये सारे कलाकार अपनी भाषा में प्रस्तुत करें ।
प्रचारक कलाकारों ने नाम
- राजू पंजाबी ( सिंगर व म्यूज़िक निर्माता )
- अजय हुड्डा ( लेखक और एक्टर )
- अन्नू कादयान ( सिंगर और एक्टर )
- देव कुमार देवा ( लेखक, एक्टर व सिंगर )
- बिंदर दनोदा ( गायक व लेखक )
- रामकेश जीवनपुरिया ( लोकगायक व लेखक )
- सुशीला नागर ( हरियाणवी सिंगर )
- प्रदीप बुरा ( हरियाणवी एक्टर )
- विनु गौड़
- पीके राजली
- गगन हरियाणवी
- जैलदार
- आशीष जोन
इनके साथ-साथ कई और अन्य कलाकार भी कर सकते है भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार ।