हरियाणा में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए. हरियाणा के एक बूथ पर होंगे दौबरा मतदान. बूथ कैप्चरिंग के थे आरोप.
यहाँ होंगे दौबरा मतदान
12 मई को एक विडीओ वाईरल हुई थी जिसमें पोलिंग एजेंट द्वारा जबरन वोट डाले जाने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गयी थी और चुनाव आयोग नें सारे आरोपो को सही पाया हैं. चुनाव आयोग नें 19 मई को दौबरा मतदान करवाने का फैसला लिया हैं.
दरअसल 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा के फरीदाबाद के बूथ नम्बर 88 पर गड़बड़ी व जबरन वोट डलवाने की शिकायत की थी. चुनाव आयोग नें शिकायत की जाँच में आरोपो को सही पाया हैं. अब 19 मई को बूथ नम्बर 88 पर दौबरा मतदान किए जायेंगे.
कौन था आरोपी
आरोपी का नाम गिरिराज बताया जा रहा हैं. गिरिराज वहाँ भाजपा की तरफ से पोलिंग एजेंट था जिसने 3 बार महिलाओं की मदद करने के बहाने खुद वोट डाले. आरोपी पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.