हरियाणा में 12 मई को लोकसभा के लिए मतदान हुए थे जिसके नतीजे आने वाली 23 मई को आयेंगे. देखिए न्यूज जोश द्वारा किया गया सर्वे.
हमारे सर्वे के नतीजे आए विपरीत
अगर ABP, AAJ TAK, INDIA TV, जैसे नैशनल टीवी चैनल की बात की जाए तो लगभग सभी में भाजपा को 8-9 सीटें तथा कांग्रेस को 1-2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. मगर NEWS JOSH द्वारा किए गए सर्वे में भाजपा को 4 सीट जिसमें करनाल, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गाँव की सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं. अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस के खाते में सिरसा, अंबाला, रोहतक, सोनीपत की सीटें आ सकती हैं. इनेलो से अलग हुई पार्टी जेजेपी को हरियाणा में 2 सीटें मिल सकती हैं जिसमें हिसार व भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट शामिल हैं.