न्यूज जोश: मिसिंग चिल्ड्रन और न्यूज जोश की इस खास मुहिम में जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आज आपके सामने वीर सिंह का केस हैं. जोकी 2018 से अपने परिवार से बिछड़ा हुआ हैं. आपको बता दें कि आज 17 मार्च 2020 हैं मतलब 2 साल से अपने परिवार से दूर हैं. फिलहाल बच्चा फरीदाबाद चाइल्ड केयर होम में हैं. हम मिसिंग चिल्ड्रन और न्यूज जोश के माध्यम से आग्रह करते हैं की इस बच्चे को अपने परिवार से मिलाने में हमारी मदद करें.
बच्चा अपने पिता का नाम मानिक राम और माता का नाम शिमला बता रहा हैं. हमारे सभी तरह के प्रयास के बाद अब सोशल मीडिया ही हमारा सहारा हैं. अगर आप इस बच्चे के परिवार वालों को जानते-पहचानते हैं तो फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ASI अमर सिंह को इसकी सूचना दें: 9729079080