कल भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता व पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरा भारत शोक में डूबा हुआ हैं. BJP समेत अन्य सभी पार्टी के नेताओ नें अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. जेटली कई दिनों से दिल्ली के AIIMS में दाखिल थे. जेटली राजनीति व रणनीति के होनहार खिलाड़ी माने जाते थे व नरेंद्र मोदी भी जेटली के बहुत ज्यादा करीबी रहें हैं.
अरुण जेटली की प्रॉपर्टी कितनी हैं
अगर अरुण जेटली की प्रॉपर्टी की बात की जाए तो ADR INDIA नामक वेब्सायट की रिपोर्ट के अनुसार. 2018 के राज्यसभा चुनावों में दिए गए एफिडेविट के मुताबिक वित मंत्री जेटली के पास 2018 में कुल 111 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.
कुल प्रॉपर्टी
अगर अरुण जेटली की कुल प्रॉपर्टी की बात की जाए तो 2018 में जेटली की कुल प्रॉपर्टी 1,11,42,33,556 रुपए बताई गयी थी. जेटली पर लगभग 9 करोड़ रुपए का कर्ज भी हैं अगर कुल कर्ज की बात की जाए तो यह कर्ज 9,56,17,471 रुपए है.
16 लाख रुपए कैश
2018 में दिए गये एफिडेविट के अनुसार अरुण जेटली व उनकी पत्नी संगीता जेटली के पास 16,58,600 रुपए कैश था. इन 16 लाख रुपयों में से 11.53 लाख अरुण जेटली के पास थे. पत्नी संगीता जेटली के पास 5,05,600 रुपये कैश था.
LIC की पॉलिसी नहीं थी
पूर्व वित मंत्री नें प्रोविडेंट फंड में 48 लाख रुपए निवेश किए हुए थे. जबकि उनकी कोई LIC की पॉलिसी नहीं थी. यह जानकारी भी 2018 में दिए एफिडेविट में दी गई हैं.
- अरुण जेटली के पास 2 मर्सिडीज बेंज गाड़ियाँ हैं और एक टोयोटा कम्पनी की फॉर्च्यूनर कार.
- ज्वेलरी की बात करें तो संगीता जेटली के पास कुल 1,56,96,740 रुपए कीमत की गोल्ड ज्वेलरी हैं. चाँदी की बात करें तो दोनों के पास लगभग 7 लाख रुपए की चाँदी की ज्वेलरी हैं. डायमंड ज्वेलरी की कीमत कुल 45 लाख रुपए हैं.
- अरुण जेटली व उनकी पत्नी नें प्रॉपर्टी (जमीन) में भी निवेश किया हुआ हैं. उन दोनों की प्रॉपर्टी की कीमत 77 करोड़ रुपए हैं.