News Josh Live, 24 Sept, 2020
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक IAS और दो HCS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक व विशेष सचिव के. मकरंद पाण्डुरंग को नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा निदेशक, शहरी संपदा, हरियाणा लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे रीगन कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), फिरोजपुर झिरका लगाया गया है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक), फिरोजपुर झिरका, सरस्वती कुंज कॉपरेटिव हाऊस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड पर आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए विशेष अधिकारी तथा मेवात विकास एजेंसी, नूंह के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव अंतिल को मेवात विकास एजेंसी, नूंह का उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सरस्वती कुंज कॉपरेटिव हाऊस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड पर आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए विशेष अधिकारी लगाया गया है।