अगर आपके फ़ोन में भी इंटरनेट नहीं चल रहा तो कीजिए सेटिंग ।
क्या करना होगा
सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइए, आपको वहाँ Mobile Networks का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके अंदर जाने के बाद आपको Access Point Names के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करके अंदर जाना है और नीचे की तरफ APN Protocol के नाम से एक ऑप्शन होगा आपको इसकी ही सेटिंग करनी है ।
APN Protocol
APN Protocol में जाने के बाद आपको वहाँ पर IPv4/IPv6 मिलेगा जिसे IPv4 कर देना है । ऐसा करने के बाद कोने में जो तीन बिंदु होते है वहाँ से सेटिंग को सेव कर लेना है और आपका काम पूरा । इसके बाद अपने मोबाइल को Switch Off करके Switch ON करना जरूरी है ।