जी हाँ आपने सही सुना, पाकिस्तान की नापाक हरकत से भारत काफी गुस्से में है

हथियार खरीदने में भारत पहले नम्बर पर है
भारत हथियार खरीदने में दुनिया का सबसे बड़ा देश है, अगर बात की जाए सैन्य शक्ति की तो भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है, भारत की सेना में लगभग 13 लाख ऐक्टिव सैनिक है जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ़ 6 लाख की सेना है।
भारत के पास है त्रिशूल जैसी मिसाइल
भारत के दुनिया की बेहतरीन मिसाइल व जहाज है, जो मिनटों में पाकिस्तान का खात्मा करने में सक्षम है, भारत ने राजस्थान के पोखरण में कल वायुसेना का अभ्यास किया, जिसमें भारत में अपने सैन्य बल का परदर्शन किया। जहाँ ये अभ्यास किया गया वह पाकिस्तान सीमा से महज 82 किलोमीटर दूरी पर है, अब देखना यह है की भारत कब पाकिस्तान को धूल चटाएगा।
भारत की हवाई शक्तिया
भारत ने पोखरण में स्वदेशी तेजस, स्वदेशी रूद्र, MI17 हेलिकॉप्टर व हरक्यूलस जैसे विमनो के साथ शक्ति परदर्शन किया गया। यह तो साफ है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होती है तो पाकिस्तान का अंत सम्भव है
अगर खबर अच्छी लगी हो तो शेयर करें News Josh
भारत की विदेश मंत्री यात्रा पर
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 3 देशों की यात्रा पर है, सूत्रों के अनुसार सुषमा स्वराज अपने मित्र देशों को एकजुट कर रही है।