आगजनी के कारण नष्ट हुई किसानो की फसल के मुआवजे को लेकर किसानो का प्रदर्शन जारी हैं.
खाप ने लिया बड़ा फैंसला
भिवानी में 2982 गाँवो के प्रतिनिधियो की खाप पंचायत नें नष्ट फसलों का मुआवजा ना मिलने पर बीजेपी को एक फतवा जारी करने की बात कही हैं. दरअसल भिवानी में किसानो की एक बड़ी पंचायत हुई. जिसमें भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में किसान मौजुद रहें. इस खाप पंचायत में आगजनी से नष्ट हुई फसलों के लिए मुआवजे की माँग की गयी. इस खाप पंचायत ने भाजपा सरकार को 10 मई की शाम तक का समय दिया हैं. पंचायत ने कहा की अगर सरकार नें 10 मई शाम तक मुआवजा दे दिया तो ठीक हैं नहीं तो खाप पंचायत में भाजपा को वोट ना देने का फतवा जारी किया जाएगा. यही नहीं किसानो नें 10 मई को गुड़गाँव व फरीदाबाद का पानी भी रोक देने की बात भी कही.