हरियाणा के फरीदाबाद से भाजपा प्रतक्षि कृष्णपाल गुर्जर गाँव बघोला में चुनाव प्रचार करने पहुँचगे. जिस दौरान साथ गए विधायक ने की सरपंच की बेइज्जती.
क्या था पूरा मामला
सरपंच के गाँव में जाकर जैसे ही विधायक ने सरपंच को धिक्कारा तो अपने सरपंच की बेइज्जती देख गाँव वाले आग बबूला हो गए. दरसल आज कृष्णपाल गुर्जर पलवल के गाँव बघोला में चुनाव प्रचार करने जाना था. जिसकी सारी ज़िम्मेदारी गाँव के सरपंच को सौंपी गयी थी. इस कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर के साथ विधायक टेकचंद शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. लेकिन कार्यक्रम में भीड़ ना होने की वजह से विधायक के बिगड़े बोल.
विधायक ने सरपंच को धिक्कारा
भीड़ कम होने की वजह से विधायक ने माईक हाथ में लिया और गाँव के सरपंच को धिक्कारने लगे व बुरा-भला कहने लगे. अपने सरपंच की बेइज्जती देख गाँव वाले विधायक व भाजपा मंत्री पर भड़क उठे. इसके बाद भाजपा नेता व विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने लोगों को शांत किया व माफ़ी माँगी.
गाँव वालों ने कहा की
गाँव वालों ने मीडिया से बातचीत में बताया की कृष्णपाल गुर्जर 5 साल में पहली बार गाँव में आए. लोगों ने कहा की गुर्जर को कोई वोट नहीं दे रहा लोग सिर्फ़ मोदी को वोट दे रहे हैं.