News Josh Live, 20 Oct, 2020
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्रे में शुरू किया अपना खास अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत दो दिनों में 14 दुष्कर्मियों को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि 20 को उम्रकैद सुनाई गई है।
‘मिशन शक्ति’ यूपी में बढ़ते महिला अपराध को कम करने की एक मुहीम है जिसे योगी सरकार ने हाथरस केस के बाद शुरू किया है।
इस मुहिम की शुरुआत में ही सीएम निर्देश के बाद अभियोजन निदेशालय ने जल्दबाज़ी दिखाते हुए अभियुक्तों को सजा दिलवाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि, सीएम योगी ने इसे कम समय में जल्द ही पूरा कर लेने की बात कही है।
इस बारे में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में अगर अपराधियों को सजा दी जाए तो निश्चित ही क़ानून का राज स्थापित किया जा सकता है। इसी कड़ी में अभियोजन निदेशालय ने सामने आए मामलों में से कई को सजा दिलाई है। जिसमें 11 मामलों में 14 अभियुक्तों को फांसी की सजा, 5 मामलों में 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 8 मामलों में 22 अभियुक्तों को कारावास एवं जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
आपको बता दें कि इस मिशन का उद्देश्य राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मिशन के तहत टीम प्रदेश में मनचलों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ करेगी। इसके अलावा योगी सरकार राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर लगाएगी। राज्य में यह अभियान अलग-अलग चरण में कुल 180 दिनों तक चलेगा।