News Josh: हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरसों कि खरीद 15 अप्रैल 2020 से शुरु हुई थी. आज सरसों की सरकारी खरीद की एवज में हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 5618 किसानों को 4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 53.48 करोड़ रुपये की राशी सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गई है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 2020 से सरसों की खरीद शुरु की गयी थी. आज तक 64,421 किसान लगभग 1.76 लाख टन सरसों मण्डियों मे लाए है जिसमें से 48,952 ढेरियों की बोली लगाकर 1.26 लाख टन सरसों की खरीद हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा कर ली गई हैं.