News Josh Live, 29 Oct, 2020
बल्लभगढ़ निकिता तौमर हत्याकांड मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि अब इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने का फैसला लिया गया है।
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निकिता हत्यकाण्ड की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी ताकि दिनप्रति दिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके । फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है।
निकिता हत्यकाण्ड की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी ताकि दिनप्रति दिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके । फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 29, 2020
आपको बता दें कि निकिता तोमर की 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर सामने आई है। एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टा और खून आलूदा बरामद कर पुलंदा तैयार किए हैं।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरोपी तौशीफ, उसके साथी रेहान और देसी पिस्तौल उपलब्ध करवाने वाले अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि रेहान की न्यायिक हिरासत कल खत्म हो रही है।