पिंजौर में एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान एक युवक ने भाजपा विधायक ललिता से 2 करोड़ नौकरी और 15 लाख सबके खाते में आने वाले वादे पर सवाल किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर धुलाई कर दी.
कौन था वो युवक
युवक का नाम प्रदीप कुमार हैं. मीडिया से बातचीत में प्रदीप ने बताया की उसने डिबेट में भाजपा विधायक ललिता शर्मा से 2 करोड़ नौकरी व 15 लाख रुपयों खाते में आने को लेकर सवाल किया. तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर के बाहर युवक प्रदीप की पिटाई कर दी और मौक़े से फरार हो गए. पीड़ित नें इसकी शिकायत पिंजौर पुलिस थाने में दर्ज कराई और कार्यवाही की माँग की. पुलिस ने इसपर जाँच करके उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया हैं.
युवक ने लिखित शिकायत में कहा की
प्रदीप ने लिखित शिकायत में कहा हैं की भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे थप्पड़ मारे हैं. निजी चैनल की डिबेट पूरी तरह से कैमरे में रेकर्ड हुई हैं. पुलिस उसकी विडीओ निकलवाकर आरोपी की पहचान कर सकती हैं.