Sukha kahlon के जीवन पर आधारित फिल्म हुई लीक. कुछ दिन पहले पंजाब सरकार ने फिल्म पर लगा दी थी रोक. आपको बता दें की इस फिल्म के ट्रेलर ने ही पंजाब इंडस्ट्री हो हिला के रख दिया था. इस फिल्म के गाने शूट दा ऑर्डर (Shoot Da Order) को यूटूब पर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा हैं.
फिल्म का नाम शूटर (Shooter) हैं जोकी पंजाबी मूवी (Punjabi Movie) हैं. पंजाब सरकार ने मूवी पर कई दिन पहले रोक लगा दी थी. फिल्म पर अहिं’सक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप था. यह फिल्म हालहि में लीक हो गयी हैं. अब देखना यह हैं की सरकार इसपर क्या ऐक्शन लेती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म Tamilrocks नामक वेब्सायट द्वारा लीक की गयी हैं. ये 10 से अधिक पायरेसी वेबसाइटें हैं जिसपर तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ व मलयालम भाषा की फिल्मों को नियमित रूप से लीक करती हैं. नई फिल्मों के रोजाना ऑनलाइन लीक फिल्म निर्माताओं के लिए सिरदर्द बन गए हैं. इसके साथ-साथ लोग थिएटरों की तुलना में मुफ्त में नई फिल्में देखने में रुचि दिखा रहे हैं.