दिल्ली के 2 सपा सेंटरों पर दिल्ली महिला आयोग की अधिकारी स्वाति मालीवाल द्वारा छापा मारा गया. जिनमें 9 लड़कियों को सेक्स रैकेट से मुक्त करवाया गया.
पूरा मामला
मामला दिल्ली का हैं जहाँ महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल नें 2 सपा सेंटरों में छापा मारा. एक सपा सेंटर का नाम जन्नत सपा सेंटर हैं जबकि दूसरे का नाम जैस्मिन सपा सेंटर हैं. आपको बता दें की जन्नत सपा सेंटर से 8 युवतियों व जैस्मिन सपा सेंटर से 1 युवती को मुक्त करवाया गया.
स्वाति मालीवाल नें ट्विटर पर शेयर की विडीओ
हमने नवादा के जन्नत स्पा से 8 & जैज़्मिन स्पा से 1 लड़की बचाई। सबको सेक्स रैकट में झोंका गया है। सभी नंगे लड़कों के साथ बंद कमरों में पायी गयी। उन्होंने माना कि पूरे इलाक़े के स्पा में ऐसा रैकट चल रहा है। दिल्ली में नए GB रोड रोज़ बनाए जा रहे हैं। पुलिस & MCD शांत क्यू है?
हमने नवादा के जन्नत स्पा से 8 & जैज़्मिन स्पा से 1 लड़की बचाई। सबको सेक्स रैकट में झोंका गया है।
सभी नंगे लड़कों के साथ बंद कमरों में पायी गयी। उन्होंने माना कि पूरे इलाक़े के स्पा में ऐसा रैकट चल रहा है।
दिल्ली में नए GB रोड रोज़ बनाए जा रहे हैं। पुलिस & MCD शांत क्यू है? pic.twitter.com/vfLVJGNflZ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 4, 2019
आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद
स्वाति मालीवाल को कार्यवाही के दौरान सपा सेंटर में कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं. आपको बता दें की इन सपा सेंटरों में यूज़्ड निरोध (कंडोम) भी बरामद किए गये. यूज़्ड के साथ-साथ सपा सेंटरों में कई बंद पैकेट कंडोम भी मिले. स्वाति मालीवाल का कहना हैं की दिल्ली में कई जगहों पर सेक्स रैकट चलाए जा रहें हैं.
DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind और उनकी टीम SPA सेंटर के जिस भी कमरे में गई वहां यूज कंडोम मिले….
कितने शर्म की बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा है।
स्पा सेंटर से एक मोटा रकम पुलिस के आला अधिकारियों तक जा रहा है इसलिए यह धंधा चल रहा है। pic.twitter.com/6Hm2xdJDI8
— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 4, 2019
निवस्त्र मिले आदमी
सपा सेंटरों में छापेमारी के दौरान कमरों में आदमी युवतियों के साथ निवस्त्र पाए गये. वहाँ के मेनेजर व काम करने वाली युवतियों नें भी काबुल किया हैं की यहाँ सेक्स रैकट चलाया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि हर कमरे में लड़कियों के साथ निर्वस्त्र व्यक्ति मिला. वहीं एक कमरे में एक स्कूली छात्र भी मिला. जिससे पूछताछ में पहले तो उसने कहा की वह मसाज करवाने आया था. मगर जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने भी काबुल कर लिया.
नवादा के जैज़्मिन स्पा में स्कूल की छात्रा के साथ कमरे में 2 आदमी नंगे पाए गए। पूछने पे क़बूला सेक्स रैकट चल रहा है।
कितने घटिया आदमी हैं जो दूसरों की बहनों को ख़ुशी से रोन्दते हैं!
पुलिस & MCD की नाक के नीचे गोरख धंधा कैसे फल फूल रहा है? कौन ज़िम्मेदार है? बंद क्यू नही करते? pic.twitter.com/jS7A5oyXO4
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 4, 2019