7TH SEPTEMBER 2020, NEWS JOSH LIVE
देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है जिस वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। वहीं हरियाणा व राजस्थान के कई हिस्सों में भी काफी बारिश हो चुकी है। जिस वजह से अब फसलों को भी नुकसान हो रहा है। प्रदेश में अभी तक बारिश के मौसम बने रहने की संभावना है।
बता दें कि भारत मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों में तेज और कई इलाकों में सामान्य बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में अगले दो घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के अन्य जगह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मध्यम से भारी बारिश होगी।
इसके अलावा हरियाणा के काफी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।