केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान और कहा सबके खातों में आयेंगे 15-15 लाख रुपए
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था की सबके खातों में आयेंगे 15-15 लाख रुपए, उसकी सफ़ाई देते हुए उन्होंने कहाँ की मैंने यह नही कहा था की सबके खातों में एक साथ 15-15 लाख रुपए आयेंगे, मैंने ये कहा था की अगर जनता मोदी सरकार में पाँच साल ओर देती है तो सरकार विकास कार्यों पर पैसा लगाएगी और थोड़ा थोड़ा पैसा लोगों के पास भी आएगा ।
उन्होंने पहले कहा था की सरकार के पास इतनी रक़म नही है की सबको एक साथ 15-15 लाख रुपए दे सके, हम आरबीआई (RBI) से माँग कर रहे है लेकिन वो दे नही रहे इसमें तकनीकी समस्या है, उन्होंने कहा यह एक साथ नही हो पायेगा मगर धीरे धीरे हो जाएगा
केंद्रीय मंत्री रामदास ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ़ की व कहा की मोदी बहुत ही ऐक्टिव प्रधानमंत्री है उन्हें राफ़ेल मामले पर भी क्लीन चिट मिली है उन्होंने कहा की इससे जुड़े सारे दस्तावेज़ जमा करवा दिए गए है, नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेगे ।