हरियाणा के स्कूलों में बच्चों की उम्र निर्धारित
शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में दाख़िले को लेकर एक बड़ा क़दम उठाया गया है साथ में बच्चों की उम्र भी निर्धारित कर दी गयी है
स्कूलों में दाख़िले को लेकर आया नया नियम
हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दाख़िलों में कुछ नए रूल बनाए है जिसके तहत बच्चे को पहली क्लास में जाने के लिए प्री क्लास, नर्सरी, केजी और यूकेजी के लिए चार वर्ष तक पढना पड़ता था . लेकिन अब फर्स्ट क्लास से पहले सिर्फ़ दो प्री क्लास -1 और 2 होगी .
कितनी उम्र वाले बच्चों का होगा दाख़िला
हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दाख़िलों को लेकर नए रुलस बनाए है जिसके तहत स्कूलों में दाख़िलों की उम्र 3 साल निर्धारित की गयी है तथा स्कूलों में दाख़िलों में अब टेस्ट ज़रूरी नही ।