नमस्कार आप पढ़ रहे हैं News Josh. जेजेपी नेता व लोकसभा चुनावों में भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव जेजेपी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं.
पहले एक के बाद एक इनेलो नेता भाजपा में शामिल हो रहें थे और अब जेजेपी नेता स्वाति यादव व हरियाणवी रैपर, सिंगर फजिलपुरिया नें भी भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके साथ-साथ सेना के कई अधिकारियों नें भी भाजपा ज्वाइन की हैं. स्वाति यादव, फजिलपुरिया व सेना के अधिकारियों नें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन, मधु आजाद, विधायक विमला चौधरी व नरबीर सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
खबरें कई दिनों से थी वाइरल
स्वाति यादव के भाजपा ज्वाइन करने की खबरें सोशल मीडिया पर कई दिनों से वाइरल हो रही थी. जिसके बाद स्वाति यादव के पिता सतबीर यादव नें इस वाइरल खबर को झूठ करार दिया था और कहा था की स्वाति की विचारधारा जेजेपी के साथ हैं जेजेपी के साथ ही रहेगी.