News Josh Live, 02 Nov, 2020
कहने को तो आज बेटा-बेटी एक समान हैं लेकिन, कुछ लोग आज भी बेटों को बेटियों से बढ़कर मानते हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला हरियाणा के पलवल जिले से आया है। जहां पर एक विवाहिता को बेटा ना होने पर मौत के घाट उतार दिया और आत्महत्या का रुप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया, अब पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता मंजीत सिंह के अनुसार दुर्गापुर गांव निवासी चंद्रपाल ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपनी 27 वर्षीय बेटी सुधा का विवाह 2013 में कलवाका निवासी राजकुमार के साथ किया था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। शादी के बाद सुधा के दो बेटियां हुईं। लेकिन ससुराल वाले बेटा चाहते थे।
इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस केस के बाद जब छापेमारी की गई तो तीनों ही लोग घर से फरार मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।