News Josh Live, 16 Oct, 2020
बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर से पहलवान योगेश्वर दत्त पर अपना दांव लगाया है। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी नेता एवं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बरोदा से पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट थमाया था लेकिन वो कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए थे। लेकिन श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद एक बार फिर यहां पर उपचुनाव हो रहा है और भाजपा ने लम्बी कसमकस के बाद योगेश्वर दत्त को ही दोबारा टिकट दिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी लोकप्रिय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी प्रदेश अध्यक्ष @OPDhankar जी समेत शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रदेश नेतृत्व एवं बरोदा की जनता का बहुत-बहुत आभार pic.twitter.com/hodGnS1HJH
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) October 15, 2020
भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद योगेश्वर दत्त ने ट्वीट के जरिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। योगेश्वर दत्त ने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर समेत शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक बार फिर से विश्वास दिखाते हुए मुझे बरोदा विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं पार्टी के आलाकमान और बरोदा की जनता को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं”