News Josh Live, 25 Sept, 2020
सीएम सिटी करनाल के कोट मोहल्ले में एक युवक के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामाला सामने आया है। बता दें कि युवक ने ये खौफनाक कदम अपनी पत्नी से चल रहे झगड़े की वजह से परेशान होकर उठाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सन्नी है और वो घर के पास ही एक कपड़े की दुकान में काम करता था। घटना वाले दिन सन्नी काम पर नहीं गया और घर में ही फांसी का फंदा बनाकर उसने सुसाइड कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सन्नी पत्नी के साथ चल रहे झगड़े की वजह से तनाव में था। वहीं परिजनों की मानें तो सन्नी की पत्नी झगड़े के बाद से मायके में रह रही दी। कई बार सन्नी ने उसे मानने की कोशिश की लेकिन वो नहीं आई, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है