News Josh Live, 13 Oct, 2020
हरियाणा के हिसार में बरवाला रोड पर स्थित बाल सुधार गृह 17 बाल कैदी वार्डरों पर हमला करके फरार हो गए। वहीं इस हमले में मौके पर तैनात तीन वार्डर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं बाल कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस ने वायरलेस के जरिए जिले के सभी नाकों के साथ-साथ जिले के साथ लगते अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक हिसार के बरवाला रोड पर स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार की शाम को 17 बाल कैदी फरार हो गए। बाल कैदियों को शाम को भोजने के लिए बाहर निकाला था, लेकिन इससे पहले ही सभी ने योजना बना रखी थी और मौका मिलते ही जेल सुपरिटेंडेंट समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
Haryana: 17 juvenile inmates escaped from an observation house in Hisar after attacking jail staff, yesterday. Police says, "Around 6 pm when the inmates were given food they attacked the jail staff & three staff were injured. There are 97 inmates in this observation house." pic.twitter.com/iLsr0GnvgW
— ANI (@ANI) October 12, 2020
अचानक हुए इस हमले में वार्डरों को कुछ समझ नहीं आया और बाल कैदियों ने लकड़ी के बिंडों से जो भी उन्हें मौके पर मिला, उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बाल कैदी वार्डर की जेब से चाबी निकालकर ताला खोला और वहां से फरार हो गए। हमले में वार्डर तलविंद्र, सुनील और चंद्रकांत घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
फरार हुए बाल कैदियों की लिस्ट
• झज्जर निवासी बाल बंदी पर 302, 120बी व आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज
• दिल्ली निवासी पर 302, 120बी, 34
• करनाल निवासी पर 395, 397, 307, 506, 379, 393 व अन्य (5 थानों में केस दर्ज)।
• बहादुरगढ़ निवासी पर 363, 366ए, 376, 65, पोक्सो एक्ट
• दिल्ली निवासी पर 302, 120बी, 506, 34 व आर्म्स एक्ट,
• झज्जर निवासी पर 302, 307, 341, 506, 34,
• रोहतक निवासी पर 307, 406, 120बी, आर्म्स एक्ट
• झज्जर निवासी पर 148, 149, 323, 341,
•रोहतक निवासी पर 302, 449, 120बी, 34, आर्म्स एक्ट
• झज्जर निवासी पर 302, 120बी, 34,आर्म्स एक्ट,
• झज्जर निवासी पर 148, 149, 323, 341, 307, 506,
• हिसार निवासी पर 392, 34,
• झज्जर निवासी पर 379बी, 394, 397, आर्म्स एक्ट
• भिवानी निवासी पर 302, 325, 120बी, आर्म्स एक्ट,
• चरखी दादरी निवासी पर 306, 376, 511, 450, पोक्सो एक्ट,
• झज्जर निवासी पर 302, 34, 120बी, आर्म्स एक्ट,
• हिसार निवासी पर 394, 188, 302, 397, 506, 34, आर्म्स एक्ट के आरोपों में बाल सुधार गृह में बंद थे।
फरार हुए बाल कैदियों में संगीन जुर्म के शामिल
फरार हुए बाल कैदियों में संगीन जुर्म में बंद रहे बाल कैदी शामिल हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध के बाल कैदी शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ तो अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं।
डीएसपी की अध्यक्षता में जिला पुलिस की 15 टीमें गठित की गई हैं। बाल कैदियों पकड़ने के लिए रात में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मैं खुद भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। राज्यभर के अलावा साथ लगते क्षेत्रों में अलर्ट भेजा गया है। नागरिक संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी संदिग्ध को कोई लिफ्ट न दें ।- बलवान सिंह राणा, जिला पुलिस अधीक्षक, हिसार