सोनीपत के बाद अब पानीपत जिले में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला जहां जहरीली शराब ने सनौली थाना क्षेत्र के धनसौली गांव के 4 जिनमे 32 वर्षीय बिजेंद्र, 68 वर्षीय बलबीर, 25 वर्षीय काला और 55 वर्षीय सतपाल और 2 झाम्बा गांव समेत एक राणा माजरा गांव के लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी… परिजनों का आरोप सभी लोग तामशाबाद की एक महिला से 80 से 100 रुपये की देसी शराब खरीद कर लाए थे। पुलिस ने फिलहाल किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज। मामले की जांच शुरू।
जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा कहना है उन परिजनों का जिनके परिवार के सदस्य शराब का शिकार हो गए परिजनों ने बताया कि उन्होंने जैसे ही शराब का सेवन किया उसके बाद इनकी हालत बिगड़ना शुरू हो गई… इसके बाद ही उनकी छाती में दर्द हुआ, उल्टी लगी और बेहोश छाने लगी। इससे धनसौली के चारों लोगों की मौत हो गई। चार लोगों को भी शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनकी तबीयत भी खराब है। परिजनों ने बताया कि सभी लोग तामशाबाद की एक महिला से 80 से 100 रुपये की देसी शराब खरीद कर लाए थे।
वही जब इस बारे में जांच अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है हमने मामले को गंभीरता से लिया जिसमें अब तक हमें 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिनके पोस्टमार्टम के लिए हमने उनके शव को पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है वहीं अन्य के बारे में उन्होंने बताया कि जो 3 लोग मर चुके हैं उन्होंने दो दिन पहले शराब का सेवन किया था लेकिन उनके परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के उनका अंतिम संस्कार करवा दिया हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस यह पुष्टि नहीं कर रही है कि इन 7 लोगों की मौत शराब पीने से ही हुई है पुलिस का कहना है कि इस बारे में वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहेंगे
वहीं परिजनों ने यह भी बात कही है कि मरने वाले लोगों ने यह जहरीली शराब ठेके से ना लेकर तामसाबाद गांव की एक महिला से ली थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ ना शुरू हो गई थी फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है अब देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा करती है