News Josh Live, 10 Oct, 2020
हरियाणा के बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली है। आपको बता दें कि भाजपा-जजपा गठबंधन मिलकर बरोदा सीट पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसका फैसला दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया।
इस बैठक में फैसला लिया गया कि बरोदा के उपचुनाव में भाजपा और जजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और यहां पर भाजपा के सिंबल पर ही केंडीडेट को उतारा जाएगा।
आपको बता दें कि आज केंडीडेट के नाम को लेकर चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद कुछ नामों को फाइनल किया जाएगा।
भाजपा के अलावा कांग्रेस की तऱफ से भी चुनाव लड़ने के लिए नेताओं से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कांग्रेस को पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा, पुत्रवधू समेत 30 लोगों ने आवेदन किया है।
अब हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पैनल इन नामों पर चर्चा करेंगे और उसके बाद केंद्रीय हाइकमान को नाम भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। यहां पर 10 नवंबर को मतगणना होगी। इससे पहले चुनावी प्रक्रिया शुरु होने वाली है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर दी है।