News Josh Live, 17 Oct, 2020
कृषि कानूनों को लेकर न सिर्फ विपक्षी पार्टियां भाजपा से नाराज हैं, बल्कि अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दिलों से भी गुस्से के भाव बाहर आने लग गए हैं। बता दें कि भाजपा को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा, जब यमुनानगर के रादौर से विधायक रह चुके श्याम सिंह राणा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया।
आपको बता दें कि संभावना जताई जा रही है कि श्याम सिंह राणा आज इंडियन नेशनल लोकदल के चश्मे को पहन सकते है। वहीं आज इनेलो नेता अभय चौटाला प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये ऐलान भी कर सकते है। बता दें कि आज सुबह 11 बजे यह प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से कयास भी लगाए जा रहे थे कि श्याम सिंह राणा भाजपा को अलविदा कहने वाले हैं। ये संभावना उस वक्त पूरी हो गई, जब राणा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी की सदस्यता को त्यागने संबंधी पत्र भेज दिया।
उसके कुछ ही घंटों के बाद खबर आई कि धनखड़ ने राणा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। श्याम सिंह राणा ने अपने पत्र में लिखा है, ‘मैं किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका समर्थन करता हूं। अपने सभी पदों व पार्टी से इस्तीफा देता हूं। मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।’