News Josh Live, 09 Oct, 2020
हरियाण के पानीपत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है उसने रिश्तों पर से भरोसा ही उठा दिया है। यहां एक दादा ने ही अपनी मासूम पोती को अपनी हवस शिकार बना डाला। आपको बता दें कि मामला बौंद कलां थाना क्षेत्र का है जहां एक 14 साल की प्रवासी लड़की से साथ उसके दादा ने रेप किया।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका परिवार बिहार से यहां मजदूरी करने आया था। आरोपी दादा ने उसके साथ पहले भी 2 से 3 बार गलत काम किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
आरोपी दादा ने शराब के नशे में इस बार जब उसके साथ गलत काम किया तो उसने परिजनों को सारा मामला बताया। परिजन नाबालिग बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। जैसे ही आरोपी दादा को इस बात का पता चला वो मौके से फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।