News Josh Live, 16 Oct, 2020
हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के द्वारा अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने के बाद इनेलो ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि इनेलो पार्टी ने जोगिंद्र मलिक को टिकट दी है। इनेलो ने साल 2019 को विधानसभा चुनाव में बरोदा में जोगेंद्र सिंह मलिक को ही उम्मीदवार बनाया था।
अब एक बार फिर उपचुनाव में इनेलो ने जोगेंद्र मलिक को ही प्रत्याशी घोषित किया है। पिछली बार जोगिंद्र मलिक पांचवे नंबर पर रहे और उन्हें 3145 वोट मिल थे। अब इस बार देखना होगी वे कितने वोट हासिल कर पाते हैं। बता दें कि जोगिंद्र मलिक इनेलो के बरोदा हलके के प्रधान भी हैं।