News Josh Live, 10 Oct, 2020
झज्जर में देर शाम दौड़ लगाते वक्त रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मानसी दलाल पुलिस को मिल गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है वहीं अब इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।
आपको बता दें कि झज्जर की रहने वाली मानसी दलाल बॉक्सिंग प्लेयर हैं। मानसी राष्ट्रीय हीं नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत का परचम लहरा चुकी है। वहीं अब वह अपने खेल की तैयारी कर रही थी। मानसी झज्जर के जहांआरा बाग स्थित स्टेडियम में कोच हितेश देशवाल की देखरेख में प्रेक्टिस करती थी।
मानसी के पिता झज्जर में सुखदेव होटल के नाम से एक रेस्तरां चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मानसी दो दिन पहले दौड़ लगाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि मानसी के पास मोबाइल नहीं था और ना ही वह कभी मोबाइल रखती है। रोजाना वह दौड़ लगाकर आधे घंटे में वापस घऱ लौट आती थी। इस घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
वहीं परिजनों की अपहरण की शिकायत के आधार पर पुलिस की टीमों ने पड़ताल शुरु की थी जिसके बाद पुलिस को मानसी दलाल मिल गई है। पुलिस ने खिलाडी का मेडिकल करवाया है वहीं अब पुलिस इस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देगी।