News Josh Live, 02 Nov, 2020
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़े हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हरियाणा के सोनीपत में पाई गांव के करीब एक्सप्रेस-वे पर पिकअप को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं। सभी घायलों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शाम 4:15 बजे हुआ। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के उकसिया गांव के रहने वाले थे। पिकअप में सवार होकर राजस्थान के खोली से लौट रहे थे। पिकअप में 17 लोग सवार थे। घायलों में बच्चे भी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।