News Josh Live, 20 Oct, 2020
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 5 नवंबर से शुरु होगा। 3 नवंबर को बरोदा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा, लेकिन 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने से पहले अब विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।
बता दें कि इसको लेकर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि सत्र बुलाया जाए। उन्होंने कहा था कि स्पीकर 3 नवम्बर के बाद सत्र परमिशन लेकर बुला सकते हैं।
विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने सत्र के आयोजन को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। सत्र की अवधि कितनी होगी, इसका फैसला विधानसभा की बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में होगा। सत्र में सीटिंग प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। एक दिवसीय मानसून सत्र की तरह ही विधायकों के बैठने का प्रबंध किया जाएगा।
आपको बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त को बुलाया गया था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता कोरोना पाजिटिव थे। इसके अलावा कई मंत्री और विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते दूसरे दिन ही सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।