News Josh Live, 19 Oct, 2020
बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते। अगर आपके पास भी डेबिट कार्ड नहीं है या खो गया है और आपको पैसा निकलवाने के लिए बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है तो खुश हो जाइये, क्योंकि अब आपकी ये परेशानी खत्म हो जायेगी। अब आप अपने आधार कार्ड नंबर से भी पैसे निकलवा सकते है।
सबसे पहले तो आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है और इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। ग्राहक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस के जरिये बैंक में जमा रकम को निकाल सकते हैं। इस समय देश के करोड़ों लोग अब एटीएम कार्ड या पिन के बिना बैंकिंग लेनदेन कर रहे हैं।
कहां से निकल सकते हैं पैसा?
अभी तक आपने अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम में जाकर पैसे निकाले होंगे, लेकिन आप अपने आधार कार्ड के सहारे भी ऐसा कर सकते हैं। आधार आधारित एटीएम मशीन के जरिए आप कैश निकाल सकेंगे। इसके अलावा कैश डिपॉजिट, बैलेंस चेक करना, मिनि स्टेटमेंट निकालना और लोन का भुगतान भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड से आप पैन कार्ड, ई-केवाईसी और लोन वितरण जैसी सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले ये जान लें कि आधार AEPS यानि आधार आधारित भुगतान क्या है ? आधार आधारित भुगतान को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है। इसके जरिये बैंक और वित्तीय संस्थान अपनी सेवाएं देने के लिए आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
इसे आरबीआई की मान्यता भी मिल चुकी है। इस व्यवस्था के तहत आपका फिंगरप्रिंट और मोबाइल नंबर आपके डेबिट कार्ड के समान काम करता है। इसके लिए आपको पिन एंटर करने की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले आधार माइक्रो एटीएम की कुछ जरूरी बातें जान लिजिए।
■ आधार माइक्रो एटीएम संशोधित डिवाइस की तरह काम करता है।
■ इसका उद्देश्य पिनलैस बैंकिंग को बढ़ावा देना है।
■ इस तरह के ट्रांजेक्शन पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है।
■ एटीएम की तरह इसमें कैश-इन और कैश-आउट नहीं होगा बल्कि आधार माइक्रो एटीएम को ऑपरेटर द्वार संचालित किया जाएगा।