News Josh Live, 13 Oct, 2020
हरियाणा में संगठन के विस्तार को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। नड्डा व धनखड़ की मुलाकात के दौरान प्रदेश भाजपा संगठन के मंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे।
इस मुलाकात के बाद धनखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश के राजनीतिक हालात और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई है। धनखड़ ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही संगठन विस्तार कर दिया जाएगा।
वहीं बरोदा उपचुनाव पर उम्मीदवार के चयन के लिए कल राष्ट्रीय अध्यक्ष का समय मांगा है, समय फाइनल होते ही वे खुद और मुख्यमंत्री मनोहर मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा के बाद आलाकमान की तरफ से फैसला लिया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा।